जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ राज्य के पशिचमी सीमा में स्थित है , जो कि 06 जुलाई सन् 1998 में अस्तित्व में आया है। इसके पूर्व अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में यह राजनांदगांव जिले में सम्मिलित था तथा कुछ भाग जैसे थाना कुण्डा, पण्डरिया, कूकदूर जिला.बिलासपुर में शामिल थे। वर्तमान में जिला.कबीरधाम में अजाक सहित कुल थाना क्रमशः कवर्धा,अजाक ,पिपरिया ,सहसपुर लोहारा ,बोड़ला,रेंगाखार ,चिल्फी, कुकदूर ,कुण्डा, पाण्डातराई ,पण्डरिया , भोरमदेव, तरेगांव जंगल, सिंधनपुरी जंगल एवं 4 चौकी दामापुर , दशरंगपुर ,पोड़ी व बाजार चारभाठा है। जिनमें से थाना.रेंगाखार, कुकदूर, बोड़ला, तरेगांव जंगल, भोरमदेव नक्सल संवेदनशील है। पूर्व में थाना पाण्डातराई, भोरमदेव चौकी के रूप में थे जिन्हे वर्ष 2007-08 में थाने के रूप में उन्नयन किया गया। एवं दिनांक 28-02-2009 को थाना तरेगांव जंगल एवं वर्ष 2018-19 मे दिनांक 09.04.2018 को नवीन थाना झलमला तथा 26.01.2019 को नवीन थाना सिंधनपुरी जंगल स्थापित किया गया। वर्तमान में जिला.कबीरधाम में कुल 15 थाना संचालित है एवं जिला कबीरधाम में 03 पुलिस अनुविभाग कवर्धा,पण्डरिया एवं बोड़ला है जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ जो मध्यप्रदेष राज्य से लगा हुआ है। इसके उत्तरी सीमा में जिला-डिंडौरी मध्यप्रदेष के थाना बजाग, समनापुर, चैकी गोपालपुर एवं जिला मंडला मध्यप्रदेष के थाना मवई, मोतीनाला से लगे हुये है। जिले के दक्षिणी सीमा में जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के थाना गंडई, साल्हेवारा से लगी हुई है एवं पूर्वी सीमा में जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ के थाना लोरमी, चैकी फास्टरपुर से जिला बेमेतरा के थाना खम्हरिया, साजा, दाढ़ी से लगी हुई है।
Disclaimer: Designed & Developed by NIC District Centre Kabirdham Contents Provided and Maintained By Police Department Kabirdham(C.G.)
Privacy Policy | Terms of UseLast Updated as on :02/06/2023